एकमात्र चापानल एक सप्ताह से खराब

मसलिया. प्रखंड के नयाडीह पंचायत के बागदुमी आदिम जनजाति पहाडि़या टोला का एकमात्र चापानल विगत एक सप्ताह से खराब हो जाने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के सहदेव पूजहर, पूरन पूजहर, देवानी पूजहर, अकलू पूजहर, रामफल पूजहर, मेरी पूजहर, राम सुंदर राय आदि ने बताया कि बागदुमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:03 PM

मसलिया. प्रखंड के नयाडीह पंचायत के बागदुमी आदिम जनजाति पहाडि़या टोला का एकमात्र चापानल विगत एक सप्ताह से खराब हो जाने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के सहदेव पूजहर, पूरन पूजहर, देवानी पूजहर, अकलू पूजहर, रामफल पूजहर, मेरी पूजहर, राम सुंदर राय आदि ने बताया कि बागदुमी गांव में आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के 35 परिवार हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पिछले साल गांव में एक ही चापानल गाड़ा गया था. वह भी एक सप्ताह से खराब हो गया है. गांव में दूसरा चापानल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूरी नुनबिल नदी से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चापानल मरम्मती के लिए मुखिया व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version