पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला

दुमका : गोपीकांदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके टेसाफूली व रामगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़हनिया के बीच एक व्यक्ति धारदार हथियार से वार कर तथा पत्थर से सिर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. शव की शिनाख्त देवदांड के खरकचियानिवासी खलील अंसारी के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, खलील अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 2:52 AM

दुमका : गोपीकांदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके टेसाफूली रामगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़हनिया के बीच एक व्यक्ति धारदार हथियार से वार कर तथा पत्थर से सिर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. शव की शिनाख्त देवदांड के खरकचियानिवासी खलील अंसारी के रुप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, खलील अंसारी अलगअलग हाटों में तथा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कपड़ा बेचने का काम करता था. सोमवार दोपहर बाद वह सिमरा हटिया जा रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या टेसाफूली बोड़हनिया के बीच कर दी गयी. हत्यारों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार किया तथा सिर को पत्थर से कुचलकर मार डाला. बताया जा रहा है कि देर शाम तक पुलिस नहीं पहुंची थी.

मृतक के परिजन ने खुद ही लाश उठाया गांव ले गये. हत्या की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो जानकारी मिल पायी है, उसके मुताबिक खलील अंसारी घूमघूमकर कपड़ा बेचने का काम करता था. एसपी ने हत्या में नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version