सड़क हादसा-2/बोलेरो की चपेट में आकर शिक्षक घायल
संवाददाता, दुमकादुमका-रामपुरहाट मार्ग पर कुशपहाड़ी के निकट श्यामपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक बोलरो की चपेट में आकर एक बाइक सवार शिक्षक घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए दुमका के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. उनके बायें पैर की हड्डी टूट गयी है. जानकारी के मुताबिक सरायदाहा निवासी बाबूराम […]
संवाददाता, दुमकादुमका-रामपुरहाट मार्ग पर कुशपहाड़ी के निकट श्यामपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक बोलरो की चपेट में आकर एक बाइक सवार शिक्षक घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए दुमका के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. उनके बायें पैर की हड्डी टूट गयी है. जानकारी के मुताबिक सरायदाहा निवासी बाबूराम हेंब्रम (42) अपनी बाइक डब्ल्यूबी 54 एफ 7742 से प्राथमिक विद्यालय मसलिया जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो जेएच 04 जी 1186 ने उन्हें ठोकर मार दी. हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.——————–फोटो9 दुमका 2/3————-