मांदर की थाप पर खूब थिरके युवा/ आदिवासी संस्कृति से जुड़े बेवसाइट का हुआ लोकार्पण
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में सोहराय पर्व की धूम मची हुई है. शुक्रवार को एसपी कॉलेज के आदिवासी सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में हाथी लेकान (हाथी की तरह विशाल) पर्व सोहराय मनाया गया. मांदर व तमाक की थाप पर संताली युवक-युवतियां शिवपहाड़ से आइटीआइ प्रांगण सेनाचते गाते एसपी कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां एलेस हांसदा […]
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में सोहराय पर्व की धूम मची हुई है. शुक्रवार को एसपी कॉलेज के आदिवासी सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में हाथी लेकान (हाथी की तरह विशाल) पर्व सोहराय मनाया गया. मांदर व तमाक की थाप पर संताली युवक-युवतियां शिवपहाड़ से आइटीआइ प्रांगण सेनाचते गाते एसपी कॉलेज स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां एलेस हांसदा ने गोड़ टांड़ी में पूजा-अर्चना की.समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने युवक -युवतियों से आदिवासी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने आदिवासी सदभावना एवं सहयोग की अपील की. मौके पर एसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेंद्र झा ने एसपीसी डॉट कल्चरल एक्टिविटी डॉट इन वेब साइट का लोकार्पण भी किया. समारोह में पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, साहित्यकार भैया हांसदा चासा, प्रो शर्मिला सोरेन आदि मौजूद थे. सफल आयोजन में सिद्धोर हांसदा, संतोष मरांडी, राजेंद्र मुर्मू, राजीव बास्की, प्रदीप मुर्मू, वाइलेन मुर्मू, मोहन सोरेन आदि की भूमिका अहम रही. इधर पुलिस लाइन दुमका में भी सोहराय की मस्ती छाई रही. यहां डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पीतांबर सिंह खेरवार के अलावा तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे.————————–दुमका 17/18/19/20————————-