धोखाधड़ी एवं जालसाजी के मामले में पीसीआर दर्ज
दुमका कोर्ट : शहर के गांधीनगर के विशु कुमार दास ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में खिजुरिया के मो तौहिक आलम, सुलेमान अंसारी और मो तौफिक आलम के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 504, 420, 406, 120 बी, 387 एवं 34 और एससी एसटी की धारा 3(11) के तहत पीसीआर दाखिल कर न्याय […]
दुमका कोर्ट : शहर के गांधीनगर के विशु कुमार दास ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में खिजुरिया के मो तौहिक आलम, सुलेमान अंसारी और मो तौफिक आलम के विरुद्ध भादवि की धारा 341, 323, 504, 420, 406, 120 बी, 387 एवं 34 और एससी एसटी की धारा 3(11) के तहत पीसीआर दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है.
तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर लोन स्वीकृत कराने के नियत से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने, जाति सूचक गाली देने एवं साजिश के तहत बस स्टैंड स्थित दुकान को कब्जा करने, मारपीट करने, रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. न्यायालय ने पीसीआर दर्ज कर लिया है.