पांच मजदूर जख्मी, पांच मवेशी मरे
रानीश्वर : दुमका–सिउड़ी पथ पर सादीपुर के पास मंगलवार की अहले सुबह मवेशियों से लदा एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार पांच मजदूर घायल हो गये. चालक व अन्य दो को भी चोट आयी है. हादसे में ट्रक से दबकर पांच मवेशियों की मौत हो […]
रानीश्वर : दुमका–सिउड़ी पथ पर सादीपुर के पास मंगलवार की अहले सुबह मवेशियों से लदा एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. हादसे में ट्रक में सवार पांच मजदूर घायल हो गये. चालक व अन्य दो को भी चोट आयी है. हादसे में ट्रक से दबकर पांच मवेशियों की मौत हो गयी.
घायलों को सीएचसी रानीश्वर में भरती कराया गया. जहां से उन्हें भागलपुर व दुमका रेफर कर दिया गया. दो की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. मवेशी से लदा ट्रक बिहार के पीरपैंती से पश्चिम बंगाल के ईलमबाजार ले जाया जा रहा था.