सनराइज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

प्रतिनिधि, बासुकिनाथसनराइज यूथ क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत मंडल ने किया. अवसर पर श्री मंडल ने सभी खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने की बात कही. उद्घाटन मैच जरमुंडी क्रिकेट क्लब व कैरो टीम के बीच जरमुंडी प्रखंड के बरगो खेल मैदान में खेला गया. जिसमें कैरो टीम के कप्तान मामु कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथसनराइज यूथ क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत मंडल ने किया. अवसर पर श्री मंडल ने सभी खिलाडि़यों को खेल भावना से खेलने की बात कही. उद्घाटन मैच जरमुंडी क्रिकेट क्लब व कैरो टीम के बीच जरमुंडी प्रखंड के बरगो खेल मैदान में खेला गया. जिसमें कैरो टीम के कप्तान मामु कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 120 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जरमुंडी क्रिकेट टीम के कप्तान रितेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने दस ओवर तीन गेंद में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. जरमुंडी क्रिकेट टीम सात विकेट से जीत हासिल की. गुड्डू कुमार झा मैन ऑफ द मैच हुए. उसने 40 रन बना कर तीन विकेट चटकाये. टूर्नामेंट के सफल संचालन में आयोजन समिति के कई सदस्य लगे रहे. मौके पर छोटू झा, सत्यम कुमार, बाबा मिश्रा आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे.————————-फोटो-10 बासुकिनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट————————-टूर्नामेंट का उद्घाटन करते देवव्रत मंडल व अन्य—————————

Next Article

Exit mobile version