ओके::: दान पत्र वसिंदा संघ ने मंत्री से लगायी गुहार
दान पत्र जमीन पर बसे लोगों का हो नियोजन प्रतिनिधि,दुमकाझारखंड दान पत्र वसिंदा संघ की बैठक रविवार को गांधी मैदान में देवेंद्र प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. श्री पोद्दार ने कहा कि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा तथा उनसे दान पत्र जमीन पर बसे लोगों का नियोजन के […]
दान पत्र जमीन पर बसे लोगों का हो नियोजन प्रतिनिधि,दुमकाझारखंड दान पत्र वसिंदा संघ की बैठक रविवार को गांधी मैदान में देवेंद्र प्रसाद पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. श्री पोद्दार ने कहा कि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी से संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा तथा उनसे दान पत्र जमीन पर बसे लोगों का नियोजन के लिये स्थायी-निवासी, जाति, आय, वंशावली, उत्तराधिकारी का प्रमाण पत्र निर्गत कराने, दान पत्र जमीन में घर बनाकर रहने वाले लोगों को कम से कम दस कट्ठा जमीन पर मालिकाना हक दिलाने, दान पत्र में बसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने, बीपीएल सूची के परिवार क ो दान पत्र जमीन वाले लोगों को पुन: इंदिरा आवास मुहैया कराने एवं दुमका के दस किलोमीटर की घनी आबादी वाले क्षेत्र को नगर पालिका घोषित करने की मांग की जायेगी. बैठक में जिलाध्यक्ष मो मनीर, अवधेश नाथ शरण, परमेश्वर झा एवं अन्य सदस्य उपस्थित है……………………………………..फोटो11 डीएमके 30बैठक क रते दान पत्र वसिंदा संघ के सदस्य