ओके::: शतरंज खिलाड़ी राजेश मिश्र को सम्मानित करेगा पारा शिक्षक संघ

प्रतिनिधि,दुमकाऑल इंडिया इंटरनेशनल रेटिंग ओपन चेस टूर्नामेंट के अनरेटेड विजेता व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया गोपीकांदर के पारा शिक्षक राजेश कुमार मिश्र को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई सम्मानित करेंगी. रविवार को जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें उनके सम्मान में समारोह आयोजित करने तथा नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि,दुमकाऑल इंडिया इंटरनेशनल रेटिंग ओपन चेस टूर्नामेंट के अनरेटेड विजेता व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुमरिया गोपीकांदर के पारा शिक्षक राजेश कुमार मिश्र को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई सम्मानित करेंगी. रविवार को जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें उनके सम्मान में समारोह आयोजित करने तथा नगर कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा की गई. नगर कमेटी में संरक्षक संजय कुमार, संयोजक राजेश कुमार मिश्र, अध्यक्ष पूर्णेंदू मोहन झा, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार एवं सचिव बालकृष्ण दर्वे मनोनीत किये गये. कार्यकारिणी सदस्य में साकेत पांडेय, विजय कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, शंकर प्रसाद साह, विजय कुमार साह व प्रीतम कुमार हैं.नियमावली की प्रक्रिया शुरू करने पर जतायी खुशीसंघ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक सह कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी एवं झारखंड पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे, प्रदेश महासचिव विक्रांत ज्योति के प्रति आभार जताया है………………………फोटो11 डीएमके 34नगर कमेटी का गठन करते पारा शिक्षक

Next Article

Exit mobile version