ओके :: दादु क्लब ने मनाया सोहराय
प्रतिनिधि,दुमकादादु फुटबॉल टीम ने रविवार को बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में सोहराय मिलन समारोह मनाया. मिलन समारोह में वरिष्ठ सदस्य दीप नारायण साह ने कहा कि यह पर्व आदिवासियों का प्रकृति से विशेष लगाव को दर्शाता है और अन्य समुदायों के लिए भी प्रेरणादायक है. वहीं डॉ एमएम सोरेन ने कहा कि आज इस पर्व […]
प्रतिनिधि,दुमकादादु फुटबॉल टीम ने रविवार को बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में सोहराय मिलन समारोह मनाया. मिलन समारोह में वरिष्ठ सदस्य दीप नारायण साह ने कहा कि यह पर्व आदिवासियों का प्रकृति से विशेष लगाव को दर्शाता है और अन्य समुदायों के लिए भी प्रेरणादायक है. वहीं डॉ एमएम सोरेन ने कहा कि आज इस पर्व के महत्व व आस्था के बारे में अन्य समुदाय के लोगों को जानने की आवश्यकता है. इस अवसर मो अब्दुल सलाम, संतोष कुमार साह, प्रकाश प्रसाद, विकास कुमार महतो, भानु भगत, पवन कुमार सिंह, अगस्टीन टुडू, विश्वनाथ साह आदि थे………………………………..फोटो 11 डीएमके: 36सोहराय पर्व मनाते दादु फुटबॉल टीम के सदस्य