भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में माकपा// कल करेगी केंद्र सरकार का पुतला दहन
संवाददाता, दुमकामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की श्री अमड़ा इकाई का सम्मेलन सावित्री देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें श्री अमड़ा के सिंजोटोला, मुसलिम टोला, बासकनाली के पहाडि़या टोला में सड़क, पेयजल, बिजली, वृद्धा पेंशन, बिरसा आवास, इंदिरा आवास जैसी समस्याओं पर चर्चा की गयी. पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने केंद्र […]
संवाददाता, दुमकामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की श्री अमड़ा इकाई का सम्मेलन सावित्री देवी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें श्री अमड़ा के सिंजोटोला, मुसलिम टोला, बासकनाली के पहाडि़या टोला में सड़क, पेयजल, बिजली, वृद्धा पेंशन, बिरसा आवास, इंदिरा आवास जैसी समस्याओं पर चर्चा की गयी. पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाये जाने पर रोष प्रकट किया तथा इसके खिलाफ 13 जनवरी को सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला दहन करने का एलान किया. 27 जनवरी को जिला सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मो रुस अंसारी, मो मोइन अंसारी, मो समसुल, रुबीन, पहलवान मियां, मो करामात अंसारी, सैदुन बीवी, कलीमन बीवी, शांति देवी, मो जमीरुद्दीन, हाकिम मुर्मू, माइकल टुडू, रामविलास राणा, मंटू हेंब्रम आदि मौजूद थे. राम हांसदा को श्री अमड़ा इकाई का सचिव मनोनीत किया गया.