प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामदरसा रजाउल उलूम करमाटांड़ में छात्र-छात्राओं के बीच दीनी तालिमात व क्ि वज प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने मदरसा के छात्रावास के लिए अपनी निधि (2015-16) से सोलर प्रणाली देने का वादा किया़ साथ ही पिछले सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के अधूरे कायार्ें को वर्तमान सरकार से पूरा कराने, कार्य पूरा नहीं होने पर विधानसभा से लेकर सड़क तक आवाज उठाने की बात की़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम नेहा परवीन व द्वितीय अरिषा परवीन तथा छात्र वर्ग मंे प्रथम अनवर हुसैन व द्वितीय अली राजा को पारितोषिक दिया गया़ मौके पर प्रमुख हुदु मरांडी, मदरसा के प्रधान मौलवी कारी बहाउद्दीन, सचिव नियामत अंसारी, मो़ हुसैन, अब्दुल अजीज, कलीम अंसारी, शेखावत अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जरामत अंसारी, फुरकान अंसारी, कुरबान अंसारी आदि उपस्थित थे़ ……………………….फोटो :शिकारीपाड़ा11-01 शिकारीपाड़ा 1,2
क्विज में नेहा परवीन व अनवर हुसैन रहे अव्वल
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामदरसा रजाउल उलूम करमाटांड़ में छात्र-छात्राओं के बीच दीनी तालिमात व क्ि वज प्रतियोगिता आयोजित की गयी़ पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने मदरसा के छात्रावास के लिए अपनी निधि (2015-16) से सोलर प्रणाली देने का वादा किया़ साथ ही पिछले सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है