20 से संपर्क यात्रा करेंगे राज्यकर्मी
दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सामान्य परिषद् की बैठक अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राज्यकर्मियों की चिरलंबित मांगों तथा सरकार के उदासीन रवैये की आलोचना की गयी. जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मेहनतकश मजदूरों के साथ […]
दुमका : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सामान्य परिषद् की बैठक अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राज्यकर्मियों की चिरलंबित मांगों तथा सरकार के उदासीन रवैये की आलोचना की गयी.
जिला सह राज्य सचिव लक्ष्मीकांत झा लोकेश ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मेहनतकश मजदूरों के साथ छलावा कर रही है.
कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. राज्य में भी मजदूरों की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने मांगों-अधिकारों के लिए संघर्ष पर बल दिया. श्री लोकेश ने बताया कि 20 से 24 जनवरी तक सरकार एवं विपक्ष के नेताओं से मिलने के लिए कर्मचारी नेता संपर्क यात्रा चलायेंगे.
1-2 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में व्यापक रणनीति बनायी जायेगी. 27 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन तथा तीन दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में ये सभी थे उपस्थित : बैठक में प्रदुम्न शर्मा, कुंदन कुमार झा, लालदेव मिश्र, आशा झा, नीरज घोष, विनोद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कामेश्वर मंडल, रानी सोरेन, वकील महतो, वीरेंद्र साह, सुमेश्वर पंडित, उमेश सिंह, पंकज वर्मा, मनोरमा साह, सुशीला मुमरू, सुमित्र कुमारी, मनोज कुमार, विजयकांत ठाकुर, राजकुमार साह, सविता कुमारी, नवलकिशोर सिंह, हरिशंकर पासवान, राजेश सोरेन, बमशंकर मंडल, समीर मंडल आदि मौजूद थे.