एसएस विद्या विहार का वार्षिकोत्सव शुरु// रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहा मन// होठों पे ऐसी बात मैं दबा के चली आई….
प्रतिनिधि, दुमकाएसएस विद्या विहार के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को मनाया गया. दो दिवसीय वार्षिक समारोह के पहले दिन बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, सचिव निशांत विक्रम व उपप्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने संयुक्त रूप […]
प्रतिनिधि, दुमकाएसएस विद्या विहार के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को मनाया गया. दो दिवसीय वार्षिक समारोह के पहले दिन बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित, निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, सचिव निशांत विक्रम व उपप्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने मनमोहक गीत-नृत्य से किया. काकुल ग्रुप की छात्राओं ने आलू चाट तथा अतिका गु्रप की छात्राओं ने होंठो पे ऐसी बात… से समां बांधा. जबकि अमन गु्रप ने सोलो डांस व केजी के नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने उपर वाला अपने साथ है… गीत पर नृत्य पेश किया.छोटे-छोटे बच्चे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे. किसी ने परी, सब्जीबाली, कामकाजी महिला, तो किसी ने बाल मजदूर, सैनिक, खिलाड़ी, राजस्थानी लड़की, गुजराती लड़की, राधाकृष्ण, मिस दुमका, मिस यूनिवर्स आदि बनकर दर्शकों को रिझाया. निदेशक श्री सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई में रुचि लाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही खेल-कूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की सलाह दी. नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर खुशी जतायी. कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सुबोध कुमार पंकज ने तथा मंच संचालन छात्र कुंतल व अंजलि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने किया. ………………………..फोटो: 12 डीएमके- एसएस विद्या विहार 1/2/3/4/5कार्यक्रम का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य.