1.86 करोड़ रुपये की बंटेगी छात्रवृत्ति

बासुकिनाथ : उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय जरमुंडी में छात्रवृत्ति के वितरण को लेकर सोमवार को बैठक हुई. जिसमें बीडीओ ने बताया कि एक करोड़ 86 लाख पांच सौ रुपये की राशि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:05 AM

बासुकिनाथ : उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय जरमुंडी में छात्रवृत्ति के वितरण को लेकर सोमवार को बैठक हुई.

जिसमें बीडीओ ने बताया कि एक करोड़ 86 लाख पांच सौ रुपये की राशि प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा. ग्राम शिक्षा समिति, जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य अभिभावकों के सहयोग से राशि का वितरण किया जायेगा. वर्ष 2014-15 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी के 22 हजार विद्यार्थियों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा.

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि छात्रवृत्ति नये दर पर वर्ग एक से चार तक 50 रुपये मासिक, वर्ग पांचवीं से छठा तक सौ रुपये मासिक, वर्ग सात से आठवीं तक 150 रुपये मासिक कुल दस माह की छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के बीच वितरण होगा. बीडब्लुओ ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा. 20 जनवरी तक संबंधित विद्यालय के सचिव प्रखंड कार्यालय में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करायेंगे. छात्रवृत्ति की राशि ग्राम शिक्षा समिति के खाते में भेज दिया गया है. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार ठाकुर रंजन, नरेश दास, सीआरपी, बीआरपी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version