मेनुअल के अनुसार लिया जाय काम

चौकीदारों ने किया प्रदर्शन दुमका : झारखंड राज्य सरदार व चौकीदार संघ ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में अपनी बीस सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के क्रम में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चौकीदारों-सरदारों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उपायुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन वहां तैनात दंडाधिकारी को सौंपा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:06 AM
चौकीदारों ने किया प्रदर्शन
दुमका : झारखंड राज्य सरदार व चौकीदार संघ ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में अपनी बीस सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के क्रम में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चौकीदारों-सरदारों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उपायुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन वहां तैनात दंडाधिकारी को सौंपा.
संघ के अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद ने गाईडलाईन के विरूद्ध चौकीदारों को बैक ड्यूटी , रोड गश्ती, कैदी स्कॉट जैसे कामों में लगाये जाने पर क्षोभ जताया. उन्होंने कर्तव्य के दौरान चौकीदारों की मौत पर संबंधित आश्रितों को दस लाख रूपये मुआवजा देने, चौकीदारी मेनुअल के अनुसार ही चौकीदारों से काम कराये जाने, महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक का आदेश का पालन करने, चौकीदारों को एसीपी का लाभ व वर्दी का पैसा भुगतान करने की मांग की.
इसके साथ-साथ लोक सभा व विधानसभा के चुनाव में ड्यूटी करने वाले चौकीदारों व सरदारों को यात्री भत्ता देने, चौकीदारों को सीएल-इएल की मंजूरी देते हुए सभी चौकीदारों का सेवा पुस्तिका संपुष्ट करने व सभी तरह के बकाये राशि का भुगतान शीघ्र करने, चौकीदारी नियुक्ति में वंशावली प्रथा को कायम रखने, महीने के प्रथम सप्ताह में ही वेतन भुगतान करने,चौकीदारों व सेवानिवृत चौकीदारों को कंबल व स्वेटर देने, गलत तरीके से चौकीदारों की हाजरी काटे जाने पर कड़ी कार्रवाई करने, चौकीदारों का बीट संख्या बढ़ाने एवं इन्हें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की सारी सुविधा चौकीदारों व सरदारों को देने की मांग की गयी. प्रदर्शन के दौरान यमुना प्रसाद दास, रामधन मिर्धा, सत्यनारायण मिर्धा, पचीस महतो, राम प्रसाद माल मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version