दुमका . प्रमुख व्यवसायिक वाहन निमार्ता कंपनी अशोक लिलेंड द्वारा मंगलवार को दुमका मे कंपनी के कस्टमर एवं फाइनांसरों के बीच मीट का आयोजन किया गया. कंपनी के टेरोटरी मैनेजर निखिलेश कुमार ठाकुर, शिबू बी, कौशलेश कुमार मिश्रा एवं आलोक नीरज ने मौके पर अशोक लिलेंड के फुली बिल्ट स्टेज 40 प्लस डी मॉडल का डिस्प्ले किया. मौके पर बड़ी संख्या में कंपनी के पूर्व ग्राहक एवं फाइनेंसर उपस्थित थे.
अशोक लिलैंड ने किया कस्टमर्स मीट
दुमका . प्रमुख व्यवसायिक वाहन निमार्ता कंपनी अशोक लिलेंड द्वारा मंगलवार को दुमका मे कंपनी के कस्टमर एवं फाइनांसरों के बीच मीट का आयोजन किया गया. कंपनी के टेरोटरी मैनेजर निखिलेश कुमार ठाकुर, शिबू बी, कौशलेश कुमार मिश्रा एवं आलोक नीरज ने मौके पर अशोक लिलेंड के फुली बिल्ट स्टेज 40 प्लस डी मॉडल का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है