पेज-4// आजसू छात्र संघ ने उपायुक्त से लगायी गुहार
प्रतिनिधि, दुमकालगातार डीजल के मूल्य में हुई गिरावट के बावजूद बस किराये में कमी नहीं किये जाने पर अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने रोष जताया है तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है. संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव कु मार दे ने बताया कि वर्तमान […]
प्रतिनिधि, दुमकालगातार डीजल के मूल्य में हुई गिरावट के बावजूद बस किराये में कमी नहीं किये जाने पर अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने रोष जताया है तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है. संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव कु मार दे ने बताया कि वर्तमान समय में डीजल के दाम में गिरावट होने के बावजूद भी बस किराये में कोई गिरावट नहीं हुई. उन्होंने कहा कॉलेज के छात्र-छात्राएं व सुदूर इलाकों से आने वाले ग्रामीणों को ऊंचा किराया देकर ही सफर करना पड़ रहा है. संघ जिला प्रशासन से 48 घंटे के अंदर बस किराये की समीक्षा कराते हुए कमी लाने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में विप्लव दास, मुकेश भगत, संतोष चालक, दिनेश कुमार शर्मा,उत्सव भगत आदि उपस्थित थे. ……………………………….फोटो13 डीएमके: आजसूआजसू छात्र पहुंचे उपायुक्त कार्यालय.