आंदोलनकारी के आवेदनों की जांच कल
जामा . जामा प्रखंड के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि नोडेल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता द्वारा झारखंड-वनांचल आंदोलन चिह्नितीकरण आयोग से प्राप्त आवेदन की जांच अंचल कार्यालय जामा में 15 जनवरी को होगी. जिसमें सभी आवेदनकारी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जायेगा………………………………….पेंशन के लिए लगेगा शिविरजामा . जामा […]
जामा . जामा प्रखंड के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि नोडेल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता द्वारा झारखंड-वनांचल आंदोलन चिह्नितीकरण आयोग से प्राप्त आवेदन की जांच अंचल कार्यालय जामा में 15 जनवरी को होगी. जिसमें सभी आवेदनकारी को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जायेगा………………………………….पेंशन के लिए लगेगा शिविरजामा . जामा अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायतवार शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं इंदिरा आवास का आवेदन संग्रह कर जांच प्रतिवेदन के साथ 24 जनवरी तक अंचल कार्यालय में जमा करें. पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि शिविर लगाने संबंधित तिथि को पंचायत भवन खुला रखा जाय…………………………………..15 को अन्तोदय अनाज वितरणजामा . जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने अन्तोदय व पहाडि़या के लिए मुफ्त अनाज वितरण 15 जनवरी व बीपीएल लाभुक को 27 जनवरी को जनवितरण प्रणाली के माध्यम से चावल वितरण करने का आदेश जारी किया है. वितरण पारदर्शी के लिए सभी जन वितरण प्रणाली के दुकान के लिए पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.