जरमुंडी विधायक बादल अगुवाई में डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुचंे कांग्रेसी// इंजीनियरिंग कॉलेज में मिले संप के छात्रों को आरक्षण

संवाददाता, दुमकाजरमुंडी विधायक बादल की अगुआई में तथा जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त हर्ष मंगला को दुमका जिले की समस्याओं से अवगत कराया तथा अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में दुमका में स्थापित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय को संचालित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:04 PM

संवाददाता, दुमकाजरमुंडी विधायक बादल की अगुआई में तथा जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त हर्ष मंगला को दुमका जिले की समस्याओं से अवगत कराया तथा अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. सौंपे गये ज्ञापन में दुमका में स्थापित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय को संचालित करने वाली संस्था टेक्नो इंडिया द्वारा संताल परगना के न सिर्फ छात्रों बल्कि कर्मचारियों व शिक्षकों के नियोजन के मामले में भी उपेक्षा करने की शिकायत की है. कांग्रेसियों ने कहा कि ऐसी अवस्था में यहां के लोग अपने आप को ठगा व उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. संताल परगना के छात्रों के हित में सीटों का आरक्षण, स्थानीय अहर्ता प्राप्त युवकों को शिक्षकों के रूप में नियोजन तथा तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के तौर पर स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति के लिए मापदंड तय कर सरकार व टेक्नो इंडिया के समझौते में सुधार कराने की मांग की गयी है. इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में कमी के बावजूद यात्री किराया कम नहीं किये जाने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. प्रतिनिधिमंडल में जिलध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, विधायक बादल, महासचिव महेश राम चंद्रवंशी, सागेन मुर्मू, कुंदन पत्रलेख, तोबियस मुर्मू, संजीत कुमार सिंह, रविकांत झा युगल किशोर सिंह आदि मौजूद थे.—————फोटो13 दुमका-कांग्रेस—————ज्ञापन सौंपने पहुंचे विधायक बादल एवं अन्य कांग्रेसी.

Next Article

Exit mobile version