दुमका : पारा मेडिकल कोर्स में 39 में 28 छात्र-छात्राओं का हुआ नामांकन, पढ़ाई शुरू

नये कोर्स में प्रथम वर्ष थ्योरी और द्वितीय वर्ष प्रेक्टिकल की पढ़ाई होगी. इसमें डीएमएलटी में 20, ओटी असिस्टेंट में 5, ऑप्थाल्मिस्ट असिस्टेंट 2 और ईसीजी टेक्नीशियन में 1 अभ्यर्थी का दाखिला हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 5:59 AM

दुमका के दिग्घी स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल कोर्स के प्रथम बैच की पढ़ाई के लिए 28 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. जिनका पठन-पाठन शुरू हो चुका है. पारा मेडिकल कोर्स के को-ऑर्डिनेटर डॉ नंद किशोर करमाली ने बताया कि जेसीईसीई बोर्ड द्वारा 39 छात्र-छात्राओं का चयन किया था. कागजातों की जांच के बाद 28 अभ्यर्थियों का नामांकन किया गया है. डिप्लोमा कोर्स में दो साल का पाठ्यक्रम चलेंगे.

नहीं है छात्रावास की सुविधा

नये कोर्स में प्रथम वर्ष थ्योरी और द्वितीय वर्ष प्रेक्टिकल की पढ़ाई होगी. इसमें डीएमएलटी में 20, ओटी असिस्टेंट में 5, ऑप्थाल्मिस्ट असिस्टेंट 2 और ईसीजी टेक्नीशियन में 1 अभ्यर्थी का दाखिला हुआ है. नामांकन कराने वालों में 15 छात्र और 13 छात्राएं शामिल हैं. प्रत्येक दिन सुबह 9 से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होती है. डॉ करमाली ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से पढ़ाई करें तो चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नहीं है. दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में पहले बैच के लिए पारा मेडिकल कोर्स के छात्र-छात्राओं का नामांकन तो कर लिया गया. लेकिन कॉलेज परिसर में उनके रहने के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है. इसलिए लंबी दूरी तय कर छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज पढ़ाई करने के लिए आना पड़ता है. जो छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस क्षेत्र में वाहनों की भी कमी है. पूछने पर डॉ करमाली ने बताया कि इस वर्ष से ही पारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई है. वर्तमान में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

Also Read: दुमका : ग्रामीणों ने कोल ब्लॉक व कोल साइडिंग के विरोध में किया प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version