पेज-3// ट्रेक्टर पलटने से चालक सहित चार घायल

रानीश्वर . दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोड़ थाना क्षेत्र के रानीबहाल के पास बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके चालक सहित चार मजदूर घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर पाइप लदा हुआ था. ट्रैक्टर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 PM

रानीश्वर . दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोड़ थाना क्षेत्र के रानीबहाल के पास बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके चालक सहित चार मजदूर घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर पाइप लदा हुआ था. ट्रैक्टर पर ज्यादा पाइप लदा होने के कारण टेलर अनियंत्रित होक र बीच सड़क पर ही पलट गया. घायलों में ढाका के कसमुद्दीन व मुरजोड़ा गांव के शंकर के अलावा दो अन्य मजदूर शामिल हैं.———————–फोटो-14 डीएमके/रानीश्वरबीच सडक पर पलटा ट्रैक्टर.

Next Article

Exit mobile version