ओके…वार्ड पुनर्गठन में हुई विसंगति, ग्रामीणों ने किया विरोध
रानीश्वर. प्रखंड के आसनबनी पंचायत में वार्ड पुनर्गठन में विसंगति का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पंचायत के लोगों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर वार्ड पुनर्गठन में हुई विसंगति दूर करने की मांग की है. बीडीओ को सौंपे गये आवेदन के अनुसार अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं के नाम नहीं है. एक […]
रानीश्वर. प्रखंड के आसनबनी पंचायत में वार्ड पुनर्गठन में विसंगति का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पंचायत के लोगों ने बीडीओ को एक आवेदन देकर वार्ड पुनर्गठन में हुई विसंगति दूर करने की मांग की है. बीडीओ को सौंपे गये आवेदन के अनुसार अपने-अपने वार्डों में मतदाताओं के नाम नहीं है. एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड का मतदाता बना दिया गया है. ग्रामीणों ने नये सिरे से सर्वे करा कर विसंगति सुधारने का अनुरोध किया है. ग्राम सभाध्यक्ष गौर दत्त, दिलीप दत, निताई पद दां, सत्यवान दत्त, मधुसूदन मंडल, महबूब अंसारी, सुभाष केवट, नकुल चंद साहा, कांचन मंडल आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की है.