मकर संक्र ांति पर आज लगेगा मेला

रानीश्वर . मकर संक्राति के उपलक्ष्य में बिलकांदी पंचायत के तांतलोई के गरम जलकुंड के पास गुरुवार को मेला लगेगा. यह मेला एक दिन का ही है. मेले में स्थानीय गांवों के अलावा पश्चिम बंगाल से भी काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. बिलकांदी पंचायत के मुखिया कालीचरण बेसरा ने बताया कि यहां सालों भर श्रद्धालु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 PM

रानीश्वर . मकर संक्राति के उपलक्ष्य में बिलकांदी पंचायत के तांतलोई के गरम जलकुंड के पास गुरुवार को मेला लगेगा. यह मेला एक दिन का ही है. मेले में स्थानीय गांवों के अलावा पश्चिम बंगाल से भी काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. बिलकांदी पंचायत के मुखिया कालीचरण बेसरा ने बताया कि यहां सालों भर श्रद्धालु गरम जलकुंड में स्नान करने व तंतेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं. सरकार द्वारा तांतलोई को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल नहीं की गयी है. यहां महिलाओं के स्नान करने के लिए स्नानागार, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था करना अति आवश्यक है. गरम जलकुंड में महिलाओं को स्नान करने के लिए काफी परेशानी झेलना पडता है. गरम जलकुंड के पास सिद्येश्वरी नदी के पास श्मशान घाट है, उसका भी विकास नहीं हुआ है. श्रद्धालुओं के लिए तांतलोई में शेड भी नहीं बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version