लुईस-4// एनआरएचएम कर्मी मिली, नियमित कराने का किया अनुरोध

संवाददाता, दुमकाएनआरएचएम के तहत अनुबंध पर कार्यरत एएनएम स्वास्थ्यकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कल्याणमंत्री डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात की तथा समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया. जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि एक तरफ विभाग में 1991 के बाद से अब तक नियमित नियुक्तियां नहीं की गयी, जिससे लगातार नियमित कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 PM

संवाददाता, दुमकाएनआरएचएम के तहत अनुबंध पर कार्यरत एएनएम स्वास्थ्यकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कल्याणमंत्री डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात की तथा समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया. जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि एक तरफ विभाग में 1991 के बाद से अब तक नियमित नियुक्तियां नहीं की गयी, जिससे लगातार नियमित कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है, वहीं अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने को लेकर भी सरकार शिथिलता ही बरत रही है. अब तक जितने भी अनुबंध कर्मी नियमित हुए हैं, वे दस फीसदी भी नहीं है. प्रतिनिधिमंडल ने बाकी बचे कर्मियों को भी उनके अनुभव और सेवा में आवश्यकता को देखते हुए नियमित करने की विनती की. प्रतिनिधिमंडल मूें सचिव सरिता कुमारी, कोषाध्यक्ष सुषमा सोरेन, रुपम कुमारी, शिलवंती सोरेन, रेशमा टुडू, प्रीति कुमारी, सुसन्ना सोरेन, मोनिका मरांडी, सुनीता सोरेन, सुनीती टुडू शामिल थें.——————14 दुमका 12——————-

Next Article

Exit mobile version