लुईस-5// मकर संक्रांति पर नवग्रह मंदिर में की पूजा, खिचड़ी प्रसाद किया ग्रहण
संवाददाता, दुमकामकर संक्रांति के अवसर पर उपराजधानी दुमका के धाधकिया स्थित नवग्रह मंदिर में कल्याण तथा समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने पूजा अर्चना की तथा वहां के ग्रामीणों के साथ भोग लगायी गयी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ महिला मोरचा की नेत्री प्रिया रक्षित, वरिष्ठ भाजपाई रामोतार भालोटिया, […]
संवाददाता, दुमकामकर संक्रांति के अवसर पर उपराजधानी दुमका के धाधकिया स्थित नवग्रह मंदिर में कल्याण तथा समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने पूजा अर्चना की तथा वहां के ग्रामीणों के साथ भोग लगायी गयी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ महिला मोरचा की नेत्री प्रिया रक्षित, वरिष्ठ भाजपाई रामोतार भालोटिया, पार्टी के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मिठु झा, निरोज बैरा, दीपक कुमार, विश्वनाथ शील, निरोज भंडारी आदि मौजूद थे.————————-फोटो14-दुमका 13/14/15