वीसी ने की सभी ओएसडी व कोर्डिनेटर की छुट्टी
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद के आदेश पर कुलसचिव डॉ एनके अंबष्ठ ने सभी ओएसडी (विशेष कार्य पदाधिकारी) एवं को–ऑर्डिनेटर को हटाने की अधिसूचना जारी कर दी है. सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो डॉ एम बशीर अहमद खान ने कई शिक्षकों को ओएसडी एवं को–ऑर्डिनेटर बनाया […]
दुमका : सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद के आदेश पर कुलसचिव डॉ एनके अंबष्ठ ने सभी ओएसडी (विशेष कार्य पदाधिकारी) एवं को–ऑर्डिनेटर को हटाने की अधिसूचना जारी कर दी है.
सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय में पूर्व कुलपति प्रो डॉ एम बशीर अहमद खान ने कई शिक्षकों को ओएसडी एवं को–ऑर्डिनेटर बनाया था. ऐसे पदों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति किये जाने से संबंधित विषयों में पठन–पाठन भी प्रभावित होता रहा था.
स्टेच्युटरी पद के अतिरिक्त ऐसे पदों पर शिक्षक प्रतिनियुक्त किये गये थे, जिसे लेकर कई बार आवाज उठती रही थी. इस अधिसूचना से वीसी के ओएसडी, ओएसडी स्पोर्ट्स, ओएसडी इवैल्युएशन, ओएसडी फिनांस, मीडिया को आर्डिनेटर, कोर्डिनेटर इक्जाम एकाउंट्स आदि पद पर प्रतिनियोजित शिक्षक अब अपने मूल महाविद्यालय अथवा स्नातकोत्तर केंद्र में योगदान करेंगे.
ओएसडी लीगल ने पहले ही दिया इस्तीफा
मिली जानकारी के मुताबिक सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी (विधिक) डॉ विनय कुमार सिन्हा ने इस अधिसूचना के जारी होने से पूर्व ही अपना इस्तीफा विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया था.