17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत, एक गंभीर

नोनीहाट : भागलपूर–दुमका मुख्य मार्ग पर कुंजी गांव के समीप गुरुवार सुबह दो ट्रक में आमने सामने से टकरा गयी. इसमें एक ट्रक के चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक मुकेश यादव मुंगेर जिले के तारापुर थाना अंतर्गत मधोड़ी चालीस ग्राम का रहने वाला है. दूसरे ट्रक का चालक विनोद कुमार गंभीर रूप […]

नोनीहाट : भागलपूरदुमका मुख्य मार्ग पर कुंजी गांव के समीप गुरुवार सुबह दो ट्रक में आमने सामने से टकरा गयी. इसमें एक ट्रक के चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक मुकेश यादव मुंगेर जिले के तारापुर थाना अंतर्गत मधोड़ी चालीस ग्राम का रहने वाला है.

दूसरे ट्रक का चालक विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे सरैयाहाट पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घायल चालक कटिहार जिले के पोठिया थाना अंतर्गत समेली गांव का रहने वाला है.

क्या है घटना

घटना के संबंध में हंसडीहा थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि खाली ट्रक संख्या एनएल01जी/7658 दुमका की ओर जा रही थी. भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के पास कुंजी गांव के समीप विपरीत दिशा से स्टोन चिप्स लाद कर भागलपुर की ओर जा रही ट्रक बीआर11एल/2549 उक्त ट्रक से आमने सामने टकरा गयी.

उपचालक घायल

इस घटना में दोनों ट्रक के उपचालक को हल्की चोटें आयी हैं. जिसका इलाज सरैयाहाट पीएचसी में कराया जा रहा है.

पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद हंसडीहा थाना प्रभारी एसपी सिंह एएसआइ जुएल गुड़िया दलबल के साथ पहुंचे. मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें