सफाइकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड लोकल बॉडी इंपलाई फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को नगर पर्षद दुमका के दैनिक सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. फेडरेशन के सचिव विजय कु मार ने बताया कि पिछले दिनों सफाई कर्मी द्वारा अपने तीन माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. तब कार्यपालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड लोकल बॉडी इंपलाई फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को नगर पर्षद दुमका के दैनिक सफाई कर्मियों ने कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. फेडरेशन के सचिव विजय कु मार ने बताया कि पिछले दिनों सफाई कर्मी द्वारा अपने तीन माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. तब कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पर्षद अध्यक्षा ने धरना स्थल में पहुंचकर तीन माह के बदले तत्काल दो माह का वेतन निर्गत करने का आश्वासन दिया था. नगर परिषद् द्वारा कुछ कर्मियों को दो माह का वेतन दिया, लेकिन आधा से अधिक सफाई कर्मियों को दो माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया. इस वादाखिलाफी के विरोध में सफाई कर्मियों ने फिर से अनिश्चित कालीन धरना का आंदोलन शुरू कर दिया है. श्री कुमार ने कहा कि जबतक कर्मियों को लंबित वेतन नहीं दिया जायेगा, तबतक कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कर्मियों से दिया गया झूठा आश्वासन काफी निंदनीय है. धरना में दीपक हरि, सन्नी हरि, अमर हरि, संजीव कुमार राम, विक्की हरि, तुफान हरि, विपिन हरि, अर्जुन हरि, नरेश सिंह, छोटेलाल हरि मौजूद थे…………………………….फोटो15 डीएमके : 31अपनी मांगों को लेक र धरना में बैठे सफाई कर्मियों.

Next Article

Exit mobile version