हंसडीहा में शुद्घ पेय जल की किल्लत

हंसडीहा . हंसडीहा में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है़ पेय जल स्वच्छता विभाग द्वारा पहल नहीं होने से ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है़ यहां लगभग तीन दशक पूर्व ही शुद्ध पेय जल के लिए जलापूर्ति व्यवस्था चालू की गयी थी,जो मरम्मत नहीं होने की वजह से कई जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 10:03 PM

हंसडीहा . हंसडीहा में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है़ पेय जल स्वच्छता विभाग द्वारा पहल नहीं होने से ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है़ यहां लगभग तीन दशक पूर्व ही शुद्ध पेय जल के लिए जलापूर्ति व्यवस्था चालू की गयी थी,जो मरम्मत नहीं होने की वजह से कई जगहों पर मृत हो चुकी है. कई बार स्थानीय समिति द्वारा पेय जल एवं स्वच्छता विभाग को इन समस्याओं से अवगत कराया. पाइप के टूट जाने के बाद भी मरम्मत का कार्य नहीं हुआ़ जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version