आंदोलनकारियों के साथ सीओ ने की बैठक
दलाही . झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण को लेकर अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड के विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई़ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला ने जिला से आये आन्दोलनकारियों के पच्चीस आवेदन पत्र की जांच की. नोडल पदाधिकारी द्वारा शहीदों के आश्रितों के लिये जांच प्रपत्र वितरण किया गया. जांच प्रपत्र में प्राथमिकी पत्र, […]
दलाही . झारखंड आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण को लेकर अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड के विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई़ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला ने जिला से आये आन्दोलनकारियों के पच्चीस आवेदन पत्र की जांच की. नोडल पदाधिकारी द्वारा शहीदों के आश्रितों के लिये जांच प्रपत्र वितरण किया गया. जांच प्रपत्र में प्राथमिकी पत्र, वेल मुक्ति पत्र आदि संलग्न करना अनिवार्य था. मौके पर अंचल प्रधान लिपिक चंद्रशेखर झा, अंादोलनकारी सह पूर्व विधायक मोहरील मुर्मू, हराधन किस्कू, शंभु नाथ मंडल, भुवनेश्वर भंडारी, बीरवल झा, हराधन दता, षष्टीपद नंदी आदि मौजूद थे़