्र10-15 किमी के दायरे में बनें सेंटर
रानीश्वर . मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर के पार्ट वन के परीक्षार्थियों ने रानीश्वर प्रखंड में ही परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की है. स्थानीय विधायक नलीन सोरेन द्वारा इस मांग को वीसी के समक्ष रखे जाने के बाद अभाविप और झारखंड छात्र मोरचा ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. झारखंड छात्र […]
रानीश्वर . मयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर के पार्ट वन के परीक्षार्थियों ने रानीश्वर प्रखंड में ही परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की है. स्थानीय विधायक नलीन सोरेन द्वारा इस मांग को वीसी के समक्ष रखे जाने के बाद अभाविप और झारखंड छात्र मोरचा ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. झारखंड छात्र मोरचा ने विधायक नलिन सोरेन द्वारा 10 से 15 किमी के दायरे के चार संस्थानों में से किसी को भी परीक्षा केंद्र बना देने का अनुरोध किया है. मोरचा के छात्र कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वीसी ने खुद एसकेएमयू के न्यूजलेटर में 15 नवंबर के अंक में परीक्षा केंद्रों की दूरी 10 से 15 किमी तक रखे जाने की चरचा की थी. ऐसे में लगभग 50 किमी दूर परीक्षा केंद्र बनाया जाना अनुचित है.