क्राईम// ट्रक रोकवाकर मांगी 5000 रुपये की रंगादारी, मुफस्सिल थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
दुमका कोर्ट. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर बागनल के पास ट्रक रोक कर जबरन रंगदारी वसूली किये जाने का मामला मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है. वर्धमान-आसनसोल के ट्रक चालक शिवकुमार राय ने 13 जनवरी को थाना में लिखित आवेदन दिया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ट्रक चालक भागलपुर से हुगली जिला के सिंगुर […]
दुमका कोर्ट. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर बागनल के पास ट्रक रोक कर जबरन रंगदारी वसूली किये जाने का मामला मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है. वर्धमान-आसनसोल के ट्रक चालक शिवकुमार राय ने 13 जनवरी को थाना में लिखित आवेदन दिया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ट्रक चालक भागलपुर से हुगली जिला के सिंगुर जा रहा था. दुमका-सिउड़ी मार्ग पर 12 जनवरी को बागनल के पास बागनल का आनंद दत्ता अपने दो सहयोगी के साथ ट्रक को रोकने का इशारा किया था. ट्रक के रुकने के बाद गाली-गलौज करते हुए पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी जाने लगी और कहा गया कि नहीं दोगे तो शीशा फोड़ देंगे. ड्राइवर ने भय के मारे एक हजार रुपये दे दिया तब गाड़ी को जाने दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुंसधान में जुट गयी है. ………………….झुलसे व्यक्ति की मौतदुमका कोर्ट. घर में चूल्हे की आग से झुलसे व्यक्ति की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बृंदावनी का भूटो हांसदा नशे की हालत में चूल्हे पर गिर कर झुलस गया था. सदर अस्पताल के बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा था.