दुमका. सरूआ पंचायत के मुखिया नवल किशोर सिंह ने कल्याण मंत्री सह विधायिका डॉ लुइस मरांडी द्वारा पहाडि़या विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने तथा इन बच्चों की समस्याओं के निदान को लेकर पहली बार की गयी ऐसी पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहला मौका है जब किसी मंत्री ने पहाडि़या समुदायों से रू -ब-रू होने का प्रयास किया है. मुखिया श्री सिंह ने राज्य सरकार द्वारा आदिम जनजाति को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने की योजना तथा पूर्व में घोषित शिक्षित युवक-युवतियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया धरातल पर उतारने का अनुरोध किया है.
मंत्री के पहल की सराहना
दुमका. सरूआ पंचायत के मुखिया नवल किशोर सिंह ने कल्याण मंत्री सह विधायिका डॉ लुइस मरांडी द्वारा पहाडि़या विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने तथा इन बच्चों की समस्याओं के निदान को लेकर पहली बार की गयी ऐसी पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहला मौका है जब किसी मंत्री ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है