छात्रों ने परीक्षा केंद्र जाने के लिए मांगे वाहन
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने गुरुवार को कुलपति से मिलकर दूसरे महाविद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केंद्र तक छात्रों को पहुंचाने की गुहार लगायी है. अभाविप के प्रदेश सहमंत्री गुंजन मरांडी ने कुलपति डॉ प्रो कमर अहसन से मुलाकात कर कहा कि 20 जनवरी से स्नातक खंड3-एक सत्र 2013-14 की परीक्षाएं शुरू होंगी. […]
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने गुरुवार को कुलपति से मिलकर दूसरे महाविद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केंद्र तक छात्रों को पहुंचाने की गुहार लगायी है.
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री गुंजन मरांडी ने कुलपति डॉ प्रो कमर अहसन से मुलाकात कर कहा कि 20 जनवरी से स्नातक खंड3-एक सत्र 2013-14 की परीक्षाएं शुरू होंगी. सभी महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र दूसरे महाविद्यालयों में बनाये गये हैं. ऐसे में उन कॉलेजों के परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए या वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए कि परीक्षार्थियों पर आर्थिक बोझ न पड़े तथा उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.
कुलपति डॉ प्रो कमर अहसन ने छात्र नेता को उनकी मांगों को सुन आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला संयोजक विमान सिंह, मुकेश कुमार साधु, सुमीत कुमार दत्ता, राजेश राय, त्रिदेव कुमार साह, शुभम सिंह, अमरेश साह, राजेश साह, प्रीति कुमारी, विकास दास, कृष्णा अभय, आर्यन कुमार, राजा महतो,दिलीप मंडल, लक्ष्मण मल्लिक उपस्थित थे.