दुष्कर्म के प्रयास का मामला थाने पहुंचा, प्राथमिकी

काठीकुंड : पंदनपहाडी गांव की महिला ने गांव के ही सामुएल हांसदा पर घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. मामला मंगलवार का है. उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था. इसी का फायदा उठा कर सामुएल उसके घर में घुस गया. महिला अपने कमरे मे सो रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:01 AM
काठीकुंड : पंदनपहाडी गांव की महिला ने गांव के ही सामुएल हांसदा पर घर में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. मामला मंगलवार का है. उस वक्त महिला का पति घर पर नहीं था.
इसी का फायदा उठा कर सामुएल उसके घर में घुस गया. महिला अपने कमरे मे सो रही थी. आरोपी उसे जबरन कमरे से निकाल उसके घर के बरामदे में ले गया और दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला द्वारा विरोध किये जाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच महिला का पति मौके पर पहुंच गया. उसके पति को देख कर आरोपी मौके से भागने में सफल रहा.
भागते-भागते उसने महिला के गले से 10 भरी के चांदी का चैन खींच लिया. घटना के बाद महिला ने अपने पति के साथ थाने पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version