क्राइम// सरकारी क्वार्टर से हजारों की संपत्ति चोरी

प्रतिनिधि, काठीकुंडदुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड डाकबंगला के माली के सरकारी र्क्वाटर से हजारों की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस घटना की जानकारी माली मनोज कुमार देहरी व उसकी पत्नी पुतुल देवी को तब हुई जब उन्होंने शुक्रवार को अपने र्क्वाटर पहुंचे. गुरुवार को माली व झिकरा पंचायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, काठीकुंडदुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड डाकबंगला के माली के सरकारी र्क्वाटर से हजारों की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस घटना की जानकारी माली मनोज कुमार देहरी व उसकी पत्नी पुतुल देवी को तब हुई जब उन्होंने शुक्रवार को अपने र्क्वाटर पहुंचे. गुरुवार को माली व झिकरा पंचायत की उसकी मुखिया पत्नी पुतुल अपने घर प्रखंड के मसनिया गांव गये हुए थे. शुक्रवार का जब वे अपने क्वार्टर पहुंचे तो ताला खोलते ही हक्के-बक्के रह गये. पाया कि उनके दो कमरों के समान बिखरे पड़े हुए हैं. चोरों ने बक्से का ताला तोड़ कर मुखिया के जेवरात, मुखिया के महत्वपूर्ण सरकारी कागजात, पलंग, माली के कपड़े सहित कुल 50,000 रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना से दोनों पति-पत्नी काफी मायूस नजर आ रहे थे. घटना की जानकारी देते हुए काठीकुंड थाना में माली मनोज ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.———————फोटो 16 डीएमके काठीकुंडघटना के बारे में बताता माली मनोज देहरी.

Next Article

Exit mobile version