सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे ग्राम प्रधान

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ग्राम प्रधान मांझी संगठन की एक बैठक हुई. जिसमें संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चरचा की गयी. तय किया गया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के दुमका आगमन पर ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर अपनी मांगों-समस्याओं को रखेगा. इस मांग पत्र के जरिये मानदेय में वृद्धि कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाटसरैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ग्राम प्रधान मांझी संगठन की एक बैठक हुई. जिसमें संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चरचा की गयी. तय किया गया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के दुमका आगमन पर ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर अपनी मांगों-समस्याओं को रखेगा. इस मांग पत्र के जरिये मानदेय में वृद्धि कर पांच हजार रुपये करने, ग्राम सभा को सशक्त बनाने, प्रधानों को समुचित अधिकार देने, गेंजर सेटलमेंट की तर्ज पर वर्तमान सेटलमेंट में प्रधानी जोत के परचे में प्रधान का नाम अंकित करने की मांग की जायेगी. बैठक में बालकृष्ण मांझी, कमलाकांत महामरीक, मनोज यादव, सुनील कुमार गुप्ता, सुकदेव महतो, विनोद शर्मा, बैकुंठ यादव, वासुदेव महतो, लालो मरांडी आदि मौजूद थे.————–फोटो16 सरैयाहाट 1शुक्रवार को आयोजित बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान.

Next Article

Exit mobile version