19 को अनुदेशकों की बैठक
दुमका . अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक 19 जनवरी को चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष होगी. जिसमें समायोजन व अन्य समस्याओं पर विस्तृत चरचा की जायेगी. इसकी जानकारी श्यामपद मंडल ने दी…………………………संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू जामा . बीएलओ की बैठक विकास भवन में शुक्रवार को हुई. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में […]
दुमका . अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक 19 जनवरी को चिल्ड्रेन पार्क के समक्ष होगी. जिसमें समायोजन व अन्य समस्याओं पर विस्तृत चरचा की जायेगी. इसकी जानकारी श्यामपद मंडल ने दी…………………………संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू जामा . बीएलओ की बैठक विकास भवन में शुक्रवार को हुई. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में एक जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक -युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की जानकारी दी गयी. इसके लिए 19, 25 जनवरी तथा 1 व 8 फरवरी को मतदान केंद्र पर नये मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर शिविर लगाने, 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने तथा 19 जनवरी से 18 फरवरी तक पुनरीक्षण कार्य जारी रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीआरओ अनिल कुमार खबाड़ेे, हरगौरी प्रसाद राउत सहित बीएलओ उपस्थित थे…………………….कम अनाज देने का आरोप, बीडीओ से शिकायतजामा . नाचनगडि़या पंचायत के जनवितरक सेवाधन मुर्मू पर लाभुकों ने कम अनाज दिये जाने का आरोप लगाया है. लाभुकों ने लिखित आवेदन सीओ सह प्रभारी बीडीओ शैलेश कुमार सिंह को देकर इसकी शिकायत की है. शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बीडीओ श्री सिंह को बताया कि दुकानदार द्वारा 35 किलोग्राम की जगह मात्र 25 किलोग्राम अनाज ही वितरित किया जाता है. आवेदन पत्र पर प्रमुख कालेश्वर सोरेन, मुखिया मकलू हेंब्रम आदि द्वारा अनुशंसित है. सीओ श्री सिंह ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच करने का आदेश निर्गत किया है.