पलासी ने चकलतीपुर को किया पराजित
प्रतिनिधि, जामान्यू स्टार क्लब चकलतीपुर के तत्वावधान में छैलापाथर पंचायत के चकलीपुर मैदान में 16 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पलासी की टीम ने चकलतीपुर को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में पलासी की टीम ने चकलतीपुर को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कराया. अवसर […]
प्रतिनिधि, जामान्यू स्टार क्लब चकलतीपुर के तत्वावधान में छैलापाथर पंचायत के चकलीपुर मैदान में 16 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पलासी की टीम ने चकलतीपुर को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में पलासी की टीम ने चकलतीपुर को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कराया. अवसर पर झारखंड मुक्ति मोरचा के सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन के हाथों विजेता टीम पलासी को पुरस्कार स्वरूप 4500 रुपये नकद एवं उप विजेता को 3500 रुपये नकद प्रदान किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, ऋषिराज सिंह, सत्तार खां, सुनील गंधर्व, निमाई चंद्र पांडेय, बलराम मंडल के अलावे आयोजक समिति के श्रीमान किस्कू, कमल हांसदा, बबलू टुडू, रखीशल सोरेन मौजूद थे. ………………फोटो: 16 दुमका जामापुरस्कार प्रदान करते सांसद शिबू सोरेन………………