युवा कांग्रेस चलायेगा किसान सत्याग्रह// शिबू सोरेन को आज सौंपेगा याचना पत्र

प्रतिनिधि, दुमकाकेंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर किसान सत्याग्रह आंदोलन चलाया जायेगा. इस आशय की जानकारी युवा कांग्रेसी रितेश कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के प्रथम चरण में इस काले अध्यादेश के विरोध को समर्थन देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, दुमकाकेंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर किसान सत्याग्रह आंदोलन चलाया जायेगा. इस आशय की जानकारी युवा कांग्रेसी रितेश कुमार जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के प्रथम चरण में इस काले अध्यादेश के विरोध को समर्थन देने के लिए 17 जनवरी को स्थानीय सांसद शिबू सोरेन को एक याचना पत्र सौंपा जायेगा. ताकि इस आंदोलन की गुंज सड़क से संसद तक पहुंच सके. इसी तर्ज पर दुमका लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभाओं से निर्वाचित विधायकों को भी याचना पत्र संबंधित विधानसभाओं के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा जायेगा. श्री जायसवाल ने बताया कि वहीं आंदोलन के दूसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version