profilePicture

ओके… बड़तल्ली ने इलेवन स्टार पाकुड़ को हराया

शिकारीपाड़ा . यूथ स्पोर्टिंग क्लब बालीजोर गुजीसिमल सिमलुती द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन थाना प्रभारी एस के सुमन ने शनिवार को किया़ उदघाटन मैच में बड़तली टीम ने इलेवन स्टार टीम कांटजोल पाकुड़ को एक शून्य से हराया़ अन्य मैंचों में जुड़वा स्टार टीम घासीपुर ने शहरझुटी टीम को 2-1 से तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:03 PM

शिकारीपाड़ा . यूथ स्पोर्टिंग क्लब बालीजोर गुजीसिमल सिमलुती द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन थाना प्रभारी एस के सुमन ने शनिवार को किया़ उदघाटन मैच में बड़तली टीम ने इलेवन स्टार टीम कांटजोल पाकुड़ को एक शून्य से हराया़ अन्य मैंचों में जुड़वा स्टार टीम घासीपुर ने शहरझुटी टीम को 2-1 से तथा कावरा स्टार टीम बालीजोर ने राजबांध टीम को 3-2 से हराया़ क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र सोरेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है़ मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया मानवेल मुर्मू, सुबास्टीन मुर्मू, देवीधन हांसदा, काबिल अंसारी, संजय किस्कू, देबु मुर्मू, फांसिस टुडू आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version