profilePicture

सड़क जाम-2// परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर दुमका-सिउडी पथ दो घंटे तक जाम

प्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर के पार्ट वन का परीक्षा केंद्र एसपी कॉलेज दुमका से बदल कर रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में ही किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड छात्र मोरचा के बैनर तले परीक्षार्थियों ने दो घंटे तक दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ को जाम कर दिया़ सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वरमयुराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर के पार्ट वन का परीक्षा केंद्र एसपी कॉलेज दुमका से बदल कर रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र में ही किये जाने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व झारखंड छात्र मोरचा के बैनर तले परीक्षार्थियों ने दो घंटे तक दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ को जाम कर दिया़ सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ कौशल कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे छात्रों के साथ वार्ता कर सड़क जाम हटवाया़ छात्रों ने 11:00 बजे से 1:00 बजे तक सड़क जाम रखा़ सड़क जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ बीडीओ को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया़ ज्ञापन में अभाविप के सदस्यों ने 20 जनवरी से पार्ट वन की परीक्षा को लेकर एमजी कॉलेज के 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में परीक्षा केंद्र बनाने का पहल नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में गरीब छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है़ बीडीओ श्री कुमार ने सड़क जाम कर रहे छात्रों को उनके हित में पहल करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया़ सड़क जाम अभाविप के सुमन कुमार घोष, शुभम सिंह, सुमित दत्त, राजकुमार चक्रवर्ती, कार्तिक साहा, उत्पल मंडल आदि तथा झारखंड छात्र मोरचा के भी कई कार्यकर्ता व परीक्षार्थी शामिल थे़………………………………..फोटो 17 डीएमके/रानीश्वररानीश्वर बाजार में सड़क जाम करते अभाविप व झाछमो के कार्यकर्ता तथा परीक्षार्थी.

Next Article

Exit mobile version