सड़क जाम-1// ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम
प्रतिनिधि, सरैयाहाटहंसडीहा-देवघर मुख्यमार्ग स्थित सरैयाहाट थाना अंतर्गत गुरुनाथ पहाड़ के निकट शनिवार शाम छह बजे ट्रैक्टर से दब जाने से उक्त ट्रैक्टर चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रैक्टर चालक बिसू मिर्धा (35 वर्ष) जमुनिंया गांव का रहने वाला था. घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग को जाम किये रखा. […]
प्रतिनिधि, सरैयाहाटहंसडीहा-देवघर मुख्यमार्ग स्थित सरैयाहाट थाना अंतर्गत गुरुनाथ पहाड़ के निकट शनिवार शाम छह बजे ट्रैक्टर से दब जाने से उक्त ट्रैक्टर चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रैक्टर चालक बिसू मिर्धा (35 वर्ष) जमुनिंया गांव का रहने वाला था. घटना को लेकर ग्रामीणों ने हंंसडीहा-देवघर मुख्य मार्ग को जाम किये रखा. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी रही. ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि जेएच 15 जी 1482 नंबर के ट्रैक्टर पर बालू लादकर ट्रैक्टर का मजदूर वाहन को चला रहा था और चालक वाहन पर बैठा था. ट्रैक्टर कोठिया से सरैयाहाट की ओर आ रही थी कि गुरुनाथ पहाड़ के निकट उक्त टेक्टर असंतुलित हो गया, इसी दौरान वाहन पर बैठे वाहन के चालक नीचे गिर गया. जिसमें वाहन का पिछला पहिया चढ़ गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. –फोटो-सरैयाहाट 1/2