शिबू से मिले कांग्रेसी, सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, दुमकादुमका जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी द्वारा तय अभियान तहत नये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर एक ज्ञापन सांसद शिबू सोरेन को सौंपा तथा उक्त अध्यादेश को वापस कराये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सात महीने ही हुए हैं कि 9 बार अध्यादेश जैसे कार्यकारी आदेश उनके द्वारा जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 10:03 PM

संवाददाता, दुमकादुमका जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी द्वारा तय अभियान तहत नये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर एक ज्ञापन सांसद शिबू सोरेन को सौंपा तथा उक्त अध्यादेश को वापस कराये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सात महीने ही हुए हैं कि 9 बार अध्यादेश जैसे कार्यकारी आदेश उनके द्वारा जारी किया गया है. यह सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं का भी पालन नहीं कर रही है. इतने अध्यादेशों को सामने लाकर केंद्र सरकार ने साबित कर दिया है कि वह संसद में विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती. इसलिए किसान व गरीब विरोधी नीतियों को लागू करने के लिए पिछले दरवाजों का इस्तेमाल कर रही है.प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव महेश राम चंद्रवंशी एवं युवा कांग्रेस के लोकसभा महासचिव संजीत कुमार सिंह के अलावा मो कलीमुद्दीन अंसारी, श्यामल किशोर सिंह, जयप्रकाश शर्मा, मीनू मरांडी, मो जफर इमरान, अरविंद कुमार, स्टीफन मरांडी, विलियम टुडू, चंदन दे आदि मौजूद थे.——————-17 दुमका 9सांसद शिबू सोरेन को उनके आवास में ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

Next Article

Exit mobile version