दुमका: भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में शनिवार को कुल 35 रोगियों का ऑपरेशन किया गया. इसमें 17 महिला व 18 पुरुष शामिल हैं. जिनका ऑपरेशन सदर अस्पताल के आई वार्ड के ओटी में डा नीशित कुमार झा व उनके टीम द्वारा किया गया. डीबीसीएस के सचिव नेत्र चिकित्सक डॉ निशित कुमार झा ने बताया कि अत्याधुनिक आइओएल पद्धति से ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया. जिसमें मात्र 10 मिनट का समय लगता है.
वहीं सोसाइटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिला अंधापन समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 55 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था, लेकिन इनमें से 20 को आंखों से संबंधित अन्य बीमारी की वजह से अन उपयुक्त पाया गया. जबकि 35 मरीज ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर की जांच में सफल हुए और उनका ऑपरेशन किया गया.
संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि सोसाइटी की ओर से मरीजों को लेंस, चश्मा, चाय-नाश्ता व भोजन दी जा रही है. जबकि रविवार को काला चश्मा, दवा, आइ ड्रॉप आदि उपलब्ध कराने के बाद घर भेज दिया जायेगा. वहीं वाइस चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि छुट्टी के बाद मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा. शिविर के आयोजन में रमन कुमार वर्मा, उत्तम कुमार गुड्डू, नवीन कुमार अंबष्ठ, बुधन मरांडी, मानस शेखर, मोहन गुप्ता, अमृत ऋषभ आदि की भूमिका सराहनीय रही. शिविर का उदघाटन उपविकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डा सुरेश कुमार, एसीएमओ डा मेहरा सहित अन्य चिकित्सक व अस्पताल कर्मी मौजूद थे. ……………………………. फोटो: 17 दुमका -10