क्राईम//चोरी करते धराया, गिरफ्तार

रामगढ़ . रामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चोरी करने की नीयत से दो चोर सेंधमारी कर ढोलपाथर गांव के सेत हेंब्रम के घर में घुस गये. इसके बाद घर मालिक के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए. बाद में ग्रामीणों ने उक्त चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

रामगढ़ . रामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले चोरी करने की नीयत से दो चोर सेंधमारी कर ढोलपाथर गांव के सेत हेंब्रम के घर में घुस गये. इसके बाद घर मालिक के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए. बाद में ग्रामीणों ने उक्त चोर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर सनातन हेंब्रम काठीकुंड थाना क्षेत्र के भुईभांगा गांव का निवासी बताया जा रहा है. जबकि दूसरे चोर की पहचान नहीं हो पायी है. वादी सेत हेंब्रम के बयान पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 380, 511 दर्ज कर जेल भेज दिया है……………………..मोटरसाइकिल चोरीदुमका कोर्ट . शहर के सोनवाडंगाल रसिकपुर के चंद्रमोहन झा की मोटरसाइकिल न्यू बाबूपाड़ा से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. चंद्र मोहन झा अपने पुत्र के साथ कंप्यूटर सीखने न्यू बाबूपाड़ा गये थे और अपनी मोटरसाइकिल प्रभात सेन गुप्ता के घर के बगल में खड़ी कर सेंटर में चले गये. वापस आये तो उन्होंने अपनी बाईक को गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद भी जब बाईक नहीं मिली तो उन्होंने अज्ञात चोरों के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. ………………………बिजली से वंचित है धोधमारामगढ़ . रामगढ़ प्रखंड के सुसनिया पंचायत अंतर्गत धोधमा गांव के मांझी टोला, कुटकू टोला बिजली के लाभ से वंचित है. जबकि आधे किलोमीटर दूर दूसरे गांवों में बिजली उपलब्ध है. ग्रामीण सुरेश मुर्मू, सनत सोरेन, पटवारी मुर्मू, बबलू किस्कू, लूखीराम सोरेन ने बताया कि बिजली का पोल व तार लगाये 10 साल हो गये लेकिन अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंची.

Next Article

Exit mobile version