प्रतिनिधि, जामा/रानीश्वरझारखंड मुक्ति मोरचा की एक बैठक मंगलवार को जामा एवं रानीश्वर में हुई. इन बैठकों में दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड स्थापना दिवस के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर लोगों को इसकी जानकारी देने का निदेश दिया गया. मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध जताते हुए इसे संताल परगना कास्तकारी अधिनियम पर हमला बताया. कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार के स्थानीयता नीति के बगैर सरकारी नौकरी में बहाली का विरोध करते हुए आंदोलन की रणनीति बनायी. जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि 36वां झारखंड दिवस नया इतिहास रचेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को परंपरागत हथियार, वेश-भूषा, ढोल, नगाड़ा, तीर-धनुष के साथ आने को कहा. बैठक में कालेश्वर सोरेन, नकुल चंद्र साहा, जिला सचिव शिवकुमार बास्की, शंभु राउत, रामकृष्ण हेंब्रम, चंद्रमोहन हांसदा, कमीशन सोरेन, राकेश यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुरेश सोरेन, शिवेंद्र यादव, सुनील सोरेन, दुर्गा मुर्मू, सत्तार खां, हेमलाल हांसदा, लुखीराम हांसदा, बुदिलाल मुर्मू, रखिशल मुर्मू सलाम अंसारी,भैरव दत्त, अमल मंडल, बाबुजान, उदय राय आदि सहित दर्जनों की संख्या में प्रखंड व पंचायत स्तर के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे़——————20 जामा 1
नया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश जमीन से बेदखल करने की साजिश: झामुमो
प्रतिनिधि, जामा/रानीश्वरझारखंड मुक्ति मोरचा की एक बैठक मंगलवार को जामा एवं रानीश्वर में हुई. इन बैठकों में दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड स्थापना दिवस के सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर लोगों को इसकी जानकारी देने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement