क्राईम// जांच के नाम पर मांगा एटीएम नंबर// उड़ाया 36 हजार
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाएटीएम कार्ड की जांच करने के नाम पर झांसा देकर शहर के रसिकपुर के राम कुमार साह और उनकी मां के बैंक खाते से कुल 36 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. सोमवार की शाम राम कुमार साह के मोबाइल पर फोन आया कि मुंबई हेड ब्रांच से बोल रहे हैं एटीएम […]
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाएटीएम कार्ड की जांच करने के नाम पर झांसा देकर शहर के रसिकपुर के राम कुमार साह और उनकी मां के बैंक खाते से कुल 36 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. सोमवार की शाम राम कुमार साह के मोबाइल पर फोन आया कि मुंबई हेड ब्रांच से बोल रहे हैं एटीएम कार्ड की जांच हो रही है. इसलिए एटीएम नंबर और गुप्त कोड बताओ. मोबाइल पर पांच बार फोन आया था इसलिए राम कुमार साह ने अपना और अपनी मां के एटीएम का नंबर बता दिया. मंगलवार की सुबह श्री साह के मोबाइल पर मैसेज आने लगा तो मैसेज पढ़कर उनका होश उड़ गया. पता चला कि श्री साह के एटीएम नंबर से 10 हजार 105 रुपये और उसकी मांच के एटीएम नंबर से 26 हजार 504 रुपये की निकासी कर ली गई है. घटना को लेकर रामकुमार साह ने नगर थाना में मोबाईल नंबर 7739036651 के धारक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.शहर में चला सघन वाहन जांच अभियानदुमका कोर्ट . शहर में नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान वाहन का कागजात न होने पर चार ऑटो रिक्शा जब्त किया गया है. वहीं लगभग 30-40 मोटरसाइकिल चालकों से हैलमेट एवं इंश्योरेंस नहीं रहने पर फाइन जमा लेकर छोड़ दिया गया. वाहन जांच अभियान में एसआइ फागू होरो, एएसआइ मनोज मिश्रा, एएसआइ अमीर आलय सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे.