शाम में लगाया, सुबह उखाड़ा शिलापट्ट
दुमका सदर: प्रखंड में आसनसोल पंचायत के धाधकिया से बासकीचक तक बनने वाली सड़क के लिए शिलापट्ट का लगना और फिर अहले सुबह उसका विभाग द्वारा उखाड़ लिया जाना चरचा का विषय बना रहा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18 अक्तूबर 2014 को इस योजना का ऑनलाईन शिलान्यास किया था. कायदे से उसी वक्त शिलापट्ट […]
दुमका सदर: प्रखंड में आसनसोल पंचायत के धाधकिया से बासकीचक तक बनने वाली सड़क के लिए शिलापट्ट का लगना और फिर अहले सुबह उसका विभाग द्वारा उखाड़ लिया जाना चरचा का विषय बना रहा. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18 अक्तूबर 2014 को इस योजना का ऑनलाईन शिलान्यास किया था. कायदे से उसी वक्त शिलापट्ट लग जाना था.
लेकिन चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से पहले तक इसे नहीं लगवाया गया. तीन महीने बाद धाधकिया-मुड़ाबहाल के पास इस शिलापट्ट को मंगलवार देर शाम रात के अंधेरे में लगवाया गया, लेकिन सबेरे-सबेरे उखाड़ भी लिया गया. 9 करोड़97 लाख की लागत से 5.30 किमी बनने वाली इस सड़क का फिलवक्त टेंडर प्रक्रिया फाईनल नहीं हो सकी है. लिहाजा काम भी शुरु नहीं हो सका है. बता दें कि यह वही गांव है, जहां चुनाव के दो दिन पहले भाजपा-झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी.